अलवर : राजस्थान के अलवर में एक बार फिर गो तस्करी के शक में 28 साल के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम रकबर खान है. जानकारी के अनुसार, वह दो गाय लेकर जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने गो तस्करी करने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसके साथ एक और युवक था जो किसी तरह बच निकला.
The incident of alleged lynching of a person transporting bovines in Alwar district is condemnable. Strictest possible action shall be taken against the perpetrators, tweets Rajasthan CM Vasundhara Raje (file pic) pic.twitter.com/6KQ1WxQPZy
— ANI (@ANI) July 21, 2018
The more popular Modi ji becomes,the more such incidents will happen. In Bihar election it was 'Award Wapsi',UP election it was mob lynching. In 2019 elections it'll be something else.Modi ji ne yojnaein di aur uska asar dikh raha hai ye uska ek reaction hai: AR Meghwal,Union Min pic.twitter.com/qBSiKWwqfb
— ANI (@ANI) July 21, 2018
यह मामला अलवर जिले के रामगढ़ इलाके के लल्लावंडी गांव का है. शुक्रवार को रकबर खान को गाय ले जाने के दौरान लोगों ने पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. इस मामले की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि गाय के बछड़ों को ले जाने वाले शख्स की पीट कर हत्या निंदनीय है और इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मृतक का साथी घटना स्थल पर मौजूद भीड़ से अपने को बचाकर किसी तरह निकल गया. खान को रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को अलवर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
We condemn mob lynching but this isn't a single incident. You have to trace this back in history. Why does this happen? Who should stop this? What happened with Sikhs in 1984 was the biggest mob lynching of this nation's history: Arjun Ram Meghwal,Union Minister on Alwar lynching pic.twitter.com/J1jm1H9nda
— ANI (@ANI) July 21, 2018
जानकारी के अनुसार, युवक हरियाणा के कोलागांव का रहने वाला था. अलवर के एएसपी अनिल बेनीवाल ने कहा है कि यह स्पष्ट नहीं है कि वह युवक गो तस्कर था या नहीं, बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी गयी है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. स्थानीय सांसद ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
उधर, इस मामले में एमआइएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि गाय को भारत में अनुच्छेद 21 केतहत जीने का मौलिक अधिकार है और मुसलिम की हत्या की जा सकती है क्योंकि जीने का उसे मौलिक अधिकार प्राप्त नहीं है. उन्होंने लिखा है कि मोदी सरकार का चार साल का शासन – लिंच राज है.
Cow in India has a Fundamental Right to Life under Art 21 & a Muslim can be killed for they have no Fundamental right to LIFE
Four years of Modi rule – LYNCH RAJ https://t.co/IZuQSPY56F— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 21, 2018
ये खबरें भी पढ़ें :