महाराष्ट्र के पुणे में दो मंजिला इमारत गिरने से 4 बच्चों समेत 8 घायल
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में मुंधवा स्थित केशवनगर इलाके में शनिवार को दोपहर दो मंजिला आवासीय इमारत ध्वस्त हो जाने से चार बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में चार सदस्य मकान मालिक के परिवार के थे जबकि अन्य लोग दो किराएदारों के परिवार के सदस्य थे. एक […]
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में मुंधवा स्थित केशवनगर इलाके में शनिवार को दोपहर दो मंजिला आवासीय इमारत ध्वस्त हो जाने से चार बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गये.
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में चार सदस्य मकान मालिक के परिवार के थे जबकि अन्य लोग दो किराएदारों के परिवार के सदस्य थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया , इमारत करीब 30 साल पुरानी थी. यह एक नाला के करीब स्थित थी. यह पहले से ही खराब हालत में थी और दोपहर में गिर गयी.
उन्होंने बताया कि दमकल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये और चार बच्चों सहित मलबे में फंसे सभी लोगों को निकाल लिया गया. अधिकारी के मुताबिक इमारत कैलाश भंडवलकर की है. घायलों में मकान मालिक भी शामिल है.