21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गो-तस्करी के शक में एक की पीट-पीट कर हत्या

जयपुर : राजस्थान के अलवर जिले में गो-तस्करी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में दो आरोपियों (धर्मेंद्र यादव और परमजीत सिंह सरदार) को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीन अन्य लोगों की पहचान की गयी है. मृतक का नाम अकबर खान है. दरअसल, […]

जयपुर : राजस्थान के अलवर जिले में गो-तस्करी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में दो आरोपियों (धर्मेंद्र यादव और परमजीत सिंह सरदार) को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीन अन्य लोगों की पहचान की गयी है. मृतक का नाम अकबर खान है. दरअसल, अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात गो-तस्करी के संदेह में भीड़ ने अकबर खान और उसके दोस्त असलम पर हमला कर दिया है. इसमें अकबर की मौत हो गयी और असलम किसी तरह जान बचाकर भाग गया. असलम का बयान अभी तक दर्ज नहीं किया गया है.
पुलिस ने बताया कि अकबर खान अपने साथी असलम के साथ लाड़पुर गांव से खरीदी गयी दो गायों को लेकर हरियाणा के नूह जिले के कोलगांव लेकर जा रहा था. जब वह लालावंडी गांव से होकर गुजर रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोगों के एक समूह ने गो-तस्कर के संदेह में उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. हमले में अकबर की मौत हो गयी. प्राथमिक जांच के अनुसार, खान की मौत पिटाई से अंदुरूनी चोट के कारण हुई है. मृतक और उसके साथी असलम का पूर्व में गाय की तस्करी संबंधी कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. खान के परिजनों ने हत्या में शामिल आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. मृतक के पिता सुलेमान खान ने कहा कि हमें न्याय चाहिए.
हत्या का मामला दर्ज, दो गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : राजे
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अलवर जिले में गोवंश को ले जा रहे व्यक्ति के साथ की गयी कथित मारपीट निंदा योग्य है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामला दर्ज कर दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. इधर, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि भीड़ द्वारा की गयी मारपीट निंदा योग्य है.
भाजपा सरकार जिम्मेदार : विपक्ष
विपक्ष ने सरकार पर भीड़ द्वारा मारपीट की घटना को नियंत्रण नहीं रखने के लिए आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी और दिशा-निर्देश के बावजूद अलवर में एक आदमी के साथ भीड़ ने मारपीट की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भीड़ द्वारा मारपीट की घटना के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में संदेह पर लोगों द्वारा मारपीट कर लोगों की हत्या किया जाना आम बात हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें