राहुल की नयी गठित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक जारी, मोदी पर बरसे मनमोहन
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुणी करने के लिए खेती की 14 प्रतिशत विकास दर जरूरी सोनिया गांधी भी बैठक में हुई हैं शामिल नयी दिल्ली : कांग्रेस कार्यसमिति की रविवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्लियामेंट एनेक्सी में बैठक हो रही है. कांग्रेस के मुख्य […]
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुणी करने के लिए खेती की 14 प्रतिशत विकास दर जरूरी
सोनिया गांधी भी बैठक में हुई हैं शामिल
नयी दिल्ली : कांग्रेस कार्यसमिति की रविवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्लियामेंट एनेक्सी में बैठक हो रही है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया को बताया कि कार्यसमिति की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आर्थिक विकास के लिए ठोस नीति बनाने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मप्रशंसा की शैली और जुमलों की संस्कृति को खारिज किया. डॉ सिंह ने कार्यसमिति की बैठक में कहा कि अगर 2022 तक सरकार किसानों को आय को दोगुणी करना चाहती है तो इसके लिए कृषि की विकास दर 14 प्रतिशत सालाना होनी चाहिए, जो कहीं दिख नहीं रही.
Delhi: Congress Working Committee (CWC) meeting chaired by Rahul Gandhi underway at Parliament Annexe. pic.twitter.com/EpYVCKGXgK
— ANI (@ANI) July 22, 2018
यह बैठक राहुल गांधी पार्टी की नयी कार्यसमिति गठन के बाद पहली बार ले रहे हैं. हाल में नयी कार्यसमिति में राहुल गांधी ने नये व ऊर्जावान लोगों को जगह दी है. सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा नयी गठित कार्यसमिति में भूत, वर्तमान व भविष्य के बीच अनुभव व ऊर्जा का सेतु बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उत्पीड़न के खिलाफ उठ खड़े होने व संघर्ष करने की अपील की गयी है. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुई हैं.
Delhi: Former PM Manmohan Singh and Sonia Gandhi arrive at Parliament Annexe for Congress Working Committee (CWC) meeting, it will be chaired by Rahul Gandhi. pic.twitter.com/r8pebFBReE
— ANI (@ANI) July 22, 2018
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कार्यसमिति की यह बैठक अहम है. ध्यान रहे कि भाजपा कार्यकारिणी की भी अगले महीने दिल्ली में बैठक तय है. अमित शाह की अध्यक्षता में भाजपा भी अपनी कार्यकारिणी में चुनावी रणनीति तय करेगी.