जीएसटी राहत पर कांग्रेस नेता चिदंबरम का तंज, ””चुनाव अच्छे हैं””
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने करीब 100 उत्पादों पर जीएसटी की दर में कमी किये जाने को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि बार – बार चुनाव होना लोगों के लिए अच्छा है. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि वर्तमान जीएसटी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है और […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने करीब 100 उत्पादों पर जीएसटी की दर में कमी किये जाने को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि बार – बार चुनाव होना लोगों के लिए अच्छा है.
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि वर्तमान जीएसटी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है और सरकार को तत्काल अधिसूचित करना चाहिए कि जीएसटी की तीन दरें होंगी. उन्होंने कहा , ‘‘ जब चुनाव नजदीक होते हैं तो सरकार दर में कटौती करती है. मुझे लगता है कि बार – बार चुनाव होना लोगों के लिए अच्छा है.”
गौर हो कि जीएसटी परिषद ने शनिवार को अपनी 28 वीं बैठक में 88 उत्पादों पर जीएसटी की दर में कटौती को मंजूरी प्रदान की.
The present GST is still 'unreformed'. Government must notify three rates immediately and signal its intention to move to a single rate in the medium term. That will be true GST.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 22, 2018