14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक घुसपैठिए को BSF जवानों ने किया ढेर

कठुआ : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाक घुसपैठिये को मार गिराया. उसके बारे में समझा जाता है कि वह आतंकवादियों का गाइड था. सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बल के […]

कठुआ : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाक घुसपैठिये को मार गिराया. उसके बारे में समझा जाता है कि वह आतंकवादियों का गाइड था. सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बल के जवानों ने सुबह सात बजे यह देखा कि एक व्यक्ति सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहा है.

प्रवक्ता ने बताया इस पर जवानों ने तत्काल उसे ललकारा. बल की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए उसने पास के ऊंची नीची भूमि की आड़ लेने की कोशिश की. इसी बीच बल के एक जवान ने उसके संभावित घुसपैठ अथवा वापस भागने के प्रयास को नाकाम करते हुए उसे गोली मार दी.’

उन्होंने बताया कि ऐसा समझा जाता है कि घुसपैठिया आंकवादियों का गाइड था, जो उसके संकेत का इंतजार कर रहे थे. उसका शव बरामद कर लिया गया है और कानूनी औपचारिकतायें पूरी की जा रही हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मरने वाले की उम्र 24 साल के आस-पास है और उसके पास से कुछ पाकिस्तानी नोट बरामद हुए हैं. उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें