कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक घुसपैठिए को BSF जवानों ने किया ढेर

कठुआ : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाक घुसपैठिये को मार गिराया. उसके बारे में समझा जाता है कि वह आतंकवादियों का गाइड था. सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2018 6:34 PM

कठुआ : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाक घुसपैठिये को मार गिराया. उसके बारे में समझा जाता है कि वह आतंकवादियों का गाइड था. सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बल के जवानों ने सुबह सात बजे यह देखा कि एक व्यक्ति सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहा है.

प्रवक्ता ने बताया इस पर जवानों ने तत्काल उसे ललकारा. बल की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए उसने पास के ऊंची नीची भूमि की आड़ लेने की कोशिश की. इसी बीच बल के एक जवान ने उसके संभावित घुसपैठ अथवा वापस भागने के प्रयास को नाकाम करते हुए उसे गोली मार दी.’

उन्होंने बताया कि ऐसा समझा जाता है कि घुसपैठिया आंकवादियों का गाइड था, जो उसके संकेत का इंतजार कर रहे थे. उसका शव बरामद कर लिया गया है और कानूनी औपचारिकतायें पूरी की जा रही हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मरने वाले की उम्र 24 साल के आस-पास है और उसके पास से कुछ पाकिस्तानी नोट बरामद हुए हैं. उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version