आज ‘तिलक’ और ‘आजाद’ की जयंती, नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
आज भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गरम दल के क्रांतिकारी लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के दोनों दीवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- जयंती के अवसर पर भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि. इन्होंने देश […]
आज भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गरम दल के क्रांतिकारी लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के दोनों दीवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- जयंती के अवसर पर भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि. इन्होंने देश की आजादी के लिए खुद को कुर्बान किया. भारत की भावी पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेती है.
On his birth anniversary, my tributes to the great Chandra Shekhar Azad. A brave son of Bharat Mata, he sacrificed himself so that his fellow citizens get freedom from colonialism. Generations of Indians are inspired by his courage.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2018
I bow to Lokmanya Tilak on his Jayanti. He ignited the spark of patriotism among countless Indians. He successfully mobilised people from all sections of society and deepened the connect between our citizens and India’s glorious past. Lokmanya Tilak also emphasised on education.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2018