Mob Lynching : बच्चा चोर के शक में भीड़ ने महिला की पीट-पीटकर हत्या की

सिंगरौली : मध्यप्रदेश में सिंगरौली जिले के मोरवा पुलिस थानांतर्गत भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में एक अज्ञात महिला की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी और बाद में उसके शव को नाले में फेंक दिया. मोरवा के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के एस द्विवेदी ने फोन पर बताया कि महिला की 19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2018 5:34 PM

सिंगरौली : मध्यप्रदेश में सिंगरौली जिले के मोरवा पुलिस थानांतर्गत भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में एक अज्ञात महिला की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी और बाद में उसके शव को नाले में फेंक दिया. मोरवा के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के एस द्विवेदी ने फोन पर बताया कि महिला की 19 जुलाई की रात पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में कल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

उन्होंने कहा कि जिस महिला की पीट-पीटकर हत्या की गयी, उसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है. लगता है कि उसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच रही होगी. उसके कपड़ों एवं चेहरे को देखने से लगता है कि वह मानसिक तौर पर विक्षिप्त रही होगी. द्विवेदी ने बताया कि कुछ लोगों ने इस महिला को 19 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे भोश गांव में घूमते हुए देखा और बच्चा चोर होने के संदेह में उसे रोका.

इसके बाद उन्होंने उससे सवाल पूछे और बच्चा चोर होने के शक में उस पर लाठियों एवं कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि महिला की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके शव को सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर भोश के जंगल स्थित नाले में फेंक दिया.

द्विवेदी ने कहा कि अगली सुबह (20 जुलाई) को लोगों ने इस महिला को मृत पाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जांच के बाद पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ हत्या एवं दंगा फैलाने सहित भादंवि की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

द्विवेदी ने बताया कि मृतका की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और विस्तृत जांच जारी है. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से अधिक समय से व्हाट्सएप पर अफवाह फैली है कि इलाके में बच्चा चोर सक्रिय हैं. व्हाट्सएप पर यह अफवाह फैलाने के लिए पुलिस ने एक पत्रकार के खिलाफ भी हाल ही में मामला दर्ज किया है. इसी अफवाह के चलते भीड़ ने इस महिला को बच्चा चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version