इशारों-इशारों में भाजपा नेता ने राहुल गांधी को कहा ”लोफर”
मुंबई : गोवा भाजपा के प्रवक्ता दत्ताप्रसाद नाइक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने संसद में हुए वाक्ये का उल्लेख किया और कहा कि राहुल गांधी के एक्ट और पीएम मोदी से उनके गले लगने की क्रिया को पूरे देश ने देखा. राहुल गांधी ने संसद का अपमान किया है. […]
मुंबई : गोवा भाजपा के प्रवक्ता दत्ताप्रसाद नाइक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने संसद में हुए वाक्ये का उल्लेख किया और कहा कि राहुल गांधी के एक्ट और पीएम मोदी से उनके गले लगने की क्रिया को पूरे देश ने देखा. राहुल गांधी ने संसद का अपमान किया है.
सदन में राहुल गांधी ने PM मोदी को लगाया गले : सोशल मीडिया पर चुटकुलों की बाढ़
नाइक ने कहा कि उनका संसद के अंदर आंख मारना शर्मनाक है. मैं और युवा जानते हैं इस तरह आंख लोफर मारते हैं और वो भी कॉलेज के बाहर…या फिर लड़कियों के सामने… हम इस तरह के कृत्य की निंदा करते हैं.
यहां चर्चा कर दें कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री से गले मिलने और वापस अपनी सीट पर आ कर साथी कांग्रेसी सांसद को आंख मारने का मुद्दा तीन दिनों के बाद भी चर्चा में है.
The acts of Rahul Gandhi, the hug that the entire nation saw, has disrespected the Parliament. And the winking incident, I and the youth know that such winks are made by 'loafers' outside colleges or maybe at some girls. We condemn such acts: Goa BJP Spokesperson Dattaprasad Naik pic.twitter.com/m2MxVOJFYW
— ANI (@ANI) July 24, 2018