महाराष्ट्र : आत्महत्या के बाद मराठा आंदोलन हिंसक, हाइवे जाम, इंटरनेट बंद, सीएम से इस्तीफे की मांग
मुंबई : महाराष्ट्र के मराठा बहुल इलाकों में मराठा आंदोलन हिंसक हो गया है. मंगलवार को एक युवक ने अपनी मांग को लेकरफिरखुदकुशी का प्रयास किया. इससे पहले औरंगाबाद में प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगों के समर्थन में एक युवक ने पानी में कूद का आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद आज बुलाया गया बंद […]
मुंबई : महाराष्ट्र के मराठा बहुल इलाकों में मराठा आंदोलन हिंसक हो गया है. मंगलवार को एक युवक ने अपनी मांग को लेकरफिरखुदकुशी का प्रयास किया. इससे पहले औरंगाबाद में प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगों के समर्थन में एक युवक ने पानी में कूद का आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद आज बुलाया गया बंद का जबरदस्त असर दिख रहा है. बंद का सबसे अधिक असर औरंगाबाद जिले में है. यहां स्कूल, कॉलेज व अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं. इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. इसके अलावा उस्मानाबाद जिले में भी बंद प्रभावी है. हालांकि मराठवाड़ा के दूसरे जिलों में इसका बहुत ज्यादा असर नहीं दिख रहा.
Aurangabad: Locals attacked the vehicle of Shiv Sena MP Chandrakant Khaire when he went to attend funeral of the youth who drowned in Godavari river in the district y'day during 'jal samadhi agitation held' for reservation for Maratha community in govt jobs&education.#Maharashtra pic.twitter.com/73uQo6lgc1
— ANI (@ANI) July 24, 2018
सोमवार को औरंगाबाद जिले सिल्लोड तहसीर के कायगांव के 27 साल का काकासाहेब शिंदे ने पुल पर से गोदावरी नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली थी. वह युवक फडणवीस के पंढेरपुर दौरा रद्द होने से नाराज था. आंदोलन को हिंसक होता देख औरंगाबाद सहितआसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप्प कर दी गयी है. मराठाें के अंदर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर गुस्सा है और वे उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
Aurangabad: Maratha Kranti Morcha workers continue their protest over death of a person who died after jumping off a bridge into Godavari river yesterday during 'jal samadhi agitation' in the district for reservation for Maratha community in govt jobs & education. #Maharashtra pic.twitter.com/NmoHE0eQik
— ANI (@ANI) July 24, 2018
प्रदर्शनकारियों ने अहमदनगर-औरंगाबाद हाइवे को दर्जनों गाड़ियों बीच सड़क पर खड़ी कर जाम कर दिया है. प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री के इस्तीफ की मांग कर रहे हैं.औरंगाबाद-पुणे मार्ग भी बंद है. यहां मराठा क्रांति मोर्चा के सदस्य विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. फडणवीस ने 71 हजार सरकारी नौकरियों में 16 प्रतिशत आरक्षण मराठों को देने का वादा किया था, जिसका असर नहीं हो रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें :