जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ समाप्त हो चुका है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पायी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ समाप्त हो चुका है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पायी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान सुबह से ही इस ऑपरेशन में लगे हुए थे.
अमरनाथ यात्री हमारे मेहमान हैं, न कि निशानाः हिज़्ब कमांडर
जानकारी के अनुसार जैसे ही जवानों को आतंकियों के बारे में सूचना मिली उसी वक्त इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया, कुछ देर के लिए यहां पर किसी के भी आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी. मुठभेड़ के कारण श्रीनगर से बनिहाल जाने वाली ट्रेन सर्विस भी ठप हो गयी थी. इसके अलावा इलाके में इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया गया था.
खबरों की मानें तो सुबह करीब 4 बजे अनंतनाग के लाल चौक इलाके में लोगों ने बम धमाके और गोलियों की आवाज़ सुनी. जो आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर फेंके गये, इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी.