प्रियंका ने कश्मीर पहुंच कर खीर भवानी मंदिर में की पूजा
श्रीनगर : प्रियंका गांधी ने कश्मीर पहुंचकर गंदेरबल जिले में स्थित माता खीर भवानी मंदिर में पूजा अर्चना की. अधिकारियों ने आज बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री कल सुबह की उडान से पहुंचीं और सीधे उत्तर कश्मीर में गंदेरबल जिले के तुलमुल्ला स्थित मंदिर रवाना हो गईं. प्रियंका मंदिर में करीब दो […]
श्रीनगर : प्रियंका गांधी ने कश्मीर पहुंचकर गंदेरबल जिले में स्थित माता खीर भवानी मंदिर में पूजा अर्चना की. अधिकारियों ने आज बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री कल सुबह की उडान से पहुंचीं और सीधे उत्तर कश्मीर में गंदेरबल जिले के तुलमुल्ला स्थित मंदिर रवाना हो गईं. प्रियंका मंदिर में करीब दो घंटे तक रहीं और पूजा अर्चना की. कश्मीरी पंडित इस मंदिर को बहुत महत्व देते हैं.
इसके बाद वह शहर के निशात इलाके में डल झील के किनारे स्थित स्वामी लक्ष्मणजू आश्रम पहुंचीं. अधिकारियों ने कहा, ‘‘दिल्ली लौटने के लिए हवाईअड्डे रवाना होने से पहले वह वहां दो घंटे तक रहीं.’’ उन्होंने कहा कि यद्यपि प्रियंका के आगमन के चलते सुरक्षा के कडे बबंदोबस्त किए गए थे, लेकिन बहुत कम ही अधिकारियों को इस बारे में जानकारी थी. प्रियंका पिछले साल भी इसी तरह कश्मीर आई थीं.