भारत वटवानी और सोनम वांगचुक को मिलेगा वर्ष 2018 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
नयी दिल्ली : वर्ष 2018 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार पाने वालों की घोषणा कर दी गयी है, लिस्ट में दो भारतीयों भारत वटवानी और सोनम वांगचुक का नाम भी शामिल है. भारत वटवानी ने वैसे मानसिक रोगियों का इलाज करवाया जो सड़क पर भीख मांगते थे और उसके बाद उन्हें उनके परिवार वालों से मिलवाया, […]
नयी दिल्ली : वर्ष 2018 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार पाने वालों की घोषणा कर दी गयी है, लिस्ट में दो भारतीयों भारत वटवानी और सोनम वांगचुक का नाम भी शामिल है.
https://twitter.com/rmafoundation/status/1022316592426672128?ref_src=twsrc%5Etfw
भारत वटवानी ने वैसे मानसिक रोगियों का इलाज करवाया जो सड़क पर भीख मांगते थे और उसके बाद उन्हें उनके परिवार वालों से मिलवाया, जबकि सोनम वांगचुक को सामुदायिक प्रगति के कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिये जाने की घोषणा हुई है.
इस वर्ष कुल छह लोगों को यह पुरस्कार दिया जायेगा. मनीला में 31 अगस्त को यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. पुरस्कार पाने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.