मोदी ने सभी मंत्रियों से सोशल नेटवर्किंग अकाउंट खोलने को कहा

नयी दिल्ली: सोशल मीडिया का जम कर प्रयोग करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे जनता को अपने कार्यों की जानकारी देने और उसकी शिकायतों को जानने के लिए ट्वीटर, फेसबुक जैसे सोशल नेटवकि’ग साइट के अकाउंट खोलें. सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री :स्वतंत्र प्रभार: प्रकाश जावडेकर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 8:55 PM

नयी दिल्ली: सोशल मीडिया का जम कर प्रयोग करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे जनता को अपने कार्यों की जानकारी देने और उसकी शिकायतों को जानने के लिए ट्वीटर, फेसबुक जैसे सोशल नेटवकि’ग साइट के अकाउंट खोलें.

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री :स्वतंत्र प्रभार: प्रकाश जावडेकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनका मंत्रलय ऐसे मंत्रियों के लिए ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट खोलने में मदद करेगा जो सोशल नेटवकि’ग में बहुत अभ्यस्त नहीं हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए उनके मंत्रालय ने ‘‘सोशल मीडिया कम्युनिकेशन हब’’ बनाया है.

उन्होंने कहा कि जो भी मंत्री चाहेंगे उनके लिए यह हब सोशल नेटवकि’ग साइट के अकाउंट खोलेगा और उनके संचालन में भी मदद करेगा. उनके अनुसार मंत्री चाहें तो ये हब उनके व्यक्तिगत और उनके मंत्रलय दोनों के लिए सोशल नेटवकि’ग अकाउंट खोलेगा. जावडेकर ने संसदीय कार्य राज्य मंत्री का आज औपचारिक रुप से कार्यभार संभालने के अवसर पर यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि ट्वीटर और फेसबुक सहित सोशल नेटवकि’ग की साइटों पर अत्यंत सक्रिय मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को भी सोशल नेटवकि’ग पर सक्रिय होने की हिदायत दी है. मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि वे ये अकाउंट खोलकर प्रतिदिन अपने कार्यो के बारे में जनता को जानकारी दें और इन अकाउंटों के माध्यम से जनता की शिकायतों और आलोचनाओं को भी सुनें.

Next Article

Exit mobile version