22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lunar Eclipse : घर बैठे आराम से ऐसे लाइव देखें सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण

नयी दिल्ली : आज, यानी 27 जुलाई की रात को सदी का सबसे लंबा चंद्रगहण लग रहा है. चंद्रग्रहण के इस नजारे को नंगी आंखों से देखा जा सकेगा, यानी इसे देखने के लिए किसी भी अन्य चश्मे या उपकरण की जरूरत नहीं होगी. मौसम बरसात का है,ऐसे में संभव है कि कुछ जगहों पर […]

नयी दिल्ली : आज, यानी 27 जुलाई की रात को सदी का सबसे लंबा चंद्रगहण लग रहा है. चंद्रग्रहण के इस नजारे को नंगी आंखों से देखा जा सकेगा, यानी इसे देखने के लिए किसी भी अन्य चश्मे या उपकरण की जरूरत नहीं होगी.

मौसम बरसात का है,ऐसे में संभव है कि कुछ जगहों पर चंद्रग्रहण के समयबारिश आ जाये या आसमान बादलों से ढका हो. मेट्रो शहरों में तो यूं भी रात के समय आसमान धुंधला ही दिखता है. इस स्थिति में आप इस नजारे को अपने कमरे में रहकर भी देख सकते हैं.

जी हां, अगर आपके इलाके से आसमान साफ नहीं दिख रहा है, तो हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह बड़े आराम से अपने घर पर चंद्रगहण देख सकते हैं. इसके लिए टेक्नोलॉजी आपकी मदद को हाजिर है.

Lunar Eclipse 2018 लाइव देखने के लिए आपको ज्यादा कुछ खास नहीं करना है. बस अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन पर यू-ट्यूब में जाना है. कई यूट्यूब चैनल पर Lunar Eclipse 2018 को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

मकसद साफ है, कोई भी शख्स इस सदी के सबसे लंबे चंद्र ग्रहण को देखने का मौका नहीं चूके. भारतीय समयानुसार, लाइव स्ट्रीम 27 जुलाई 2018 की रात 11:30 बजे शुरू हो जाएगा.

आपको वीडियो पर दिये गये प्ले बटन को टैप करना है, फिर आप इस नजारे को देख पायेंगे. अगर आपने अपने गूगल या यूट्यूब अकाउंट पर लॉगइन कर रखा है, तो आप रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं. जैसे ही ग्रहण शुरू होगा आपके पास एक नोटिफिकेशन आ जाएगी.

इसके अलावा, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा सहित कई जगहों पर आज (27 जुलाई 2018) को रात 10 बजे से चंद्रग्रहण का लाइव प्रसारण किये जाने की खबरें हैं. रोबोटिक टेलीस्कोप सर्विस ‘स्लूह’ (Slooh) इसे लाइव टेलीकास्ट करने जा रही है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि आज लगनेवाला चंद्रग्रहण 27-28 जुलाई की मध्य रात्रि में 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर लगभग 4 घंटे चलेगा. इस चंद्रग्रहण को लेकर कई तरह के संयोग बन रहे हैं.

यह चंद्रग्रहण 28 जुलाई को सुबह 3 बजकर 49 मिनट पर खत्म होगा. बतातेचलें कि आंशिक रूप से ग्रहण 11.44 पर शुरू होगा, जबकि पूर्ण चंद्रग्रहण रात को 1 बजकर 52 मिनट पर होगा.

यह 21वीं शताब्दी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण होगा. इतना लंबा चंद्रग्रहण 42 साल पहले देखने को मिला था. इस बार का चंद्रग्रहण एशिया, यूरोप और दक्षिणी अमेरिका के लोग देख सकेंगे.

इस बार के चंद्रग्रहण की खास बात यह भी है कि 27 जुलाई को मंगल पृथ्वी के सबसेनजदीक होगा. यानी यह बिल्कुल साफनजर आयेगा. इसके साथ ही, इस चंद्र ग्रहण में ब्लड मून का नजारा भी देखने को मिलेगा.

ब्लड मून पूर्ण ग्रहण के दौरान की वह स्थिति है जब चंद्रमा, पृथ्वी की छाया से होकर गुजरता है. गुजरने के दौरान उसका रंग गहरे नारंगी रंग से बदलकर लाल हो जाता है. इसे ब्लड मून कहा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें