मॉब लिंचिंग पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी : लोगों की भीड़ द्वारा हत्या की जा रही है, कोई चिंतित नजर नहीं आता

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के जरिये संदेश फैलने के बाद भारत में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि कोई ‘चिंतित’ नहीं है. न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति यूयू ललित की पीठ ने सोशल साइटों पर यौन अपराधों के वीडियो बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 10:54 PM

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के जरिये संदेश फैलने के बाद भारत में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि कोई ‘चिंतित’ नहीं है. न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति यूयू ललित की पीठ ने सोशल साइटों पर यौन अपराधों के वीडियो बंद करने से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की.

इसे भी पढ़ें : मॉब लिंचिंग पर भाजपा अलग कानून बनाने के पक्ष में नहीं!

पीठ ने कहा कि सोशल मीडिया पर आजकल कई चीजें आ रही हैं. लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की जा रही है, लेकिन कोई चिंतित नजर नहीं आता. इससे पहले 17 जुलाई को प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली एक अन्य पीठ ने कहा था कि ‘भीड़तंत्र द्वारा भयानक कृत्यों’ को देश के कानून को कुचलने नहीं दिया जा सकता.

पीठ ने संसद से भीड़ द्वारा हत्या और गोरक्षा के नाम पर हत्या से कड़ाई से निपटने के लिए नया कानून पारित करने पर विचार करने का अनुरोध किया. पीठ ने इस मामले को आगे की सुनवाई के लिए अगस्त के चौथे सप्ताह तक स्थगित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version