15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर हैं करुणानिधि,हाल जानने पहुंचे कांग्रेस नेता गुलाम नबी और गवर्नर बनवारी लाल

चेन्नई : डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि को कल रात ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण कावेरी अस्पताल में भरती कराया गया है. तमिलनाडु के एक तमिल वीकली के संपादक स्वामीनाथन गुरूमूर्ति ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि करुणानिधि लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर है, और उनकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई […]


चेन्नई :
डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि को कल रात ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण कावेरी अस्पताल में भरती कराया गया है. तमिलनाडु के एक तमिल वीकली के संपादक स्वामीनाथन गुरूमूर्ति ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि करुणानिधि लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर है, और उनकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है.

इधर आज सुबह उनसे मिलने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पहुंचे. गुलाम नबी ने करुणानिधि का हालचाल लिया और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की.

आज सुबह एम करुणानिधि की बेटी और डीएमके की नेता कनिमोझी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते बताया कि वे पहले से बेहतर हैं और उनकी स्थिति सामान्य है. करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए आज गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित भी कावेरी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन से बात की और उनके पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

करुणानिधि को रक्तचाप में गिरावट के चलते बीती रात यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले उनका मूत्रपथ में संक्रमण और बुखार का उपचार चल रहा था. करुणानिधि (94) को बीती रात डेढ़ बजे कावेरी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें रक्तचाप में गिरावट के चलते अस्पताल लाया गया. अस्पताल ने कहा , ‘ उपचार से उनका रक्तचाप ठीक हो रहा है और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही है.’

द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन तथा उनके बड़े भाई एम के अलागिरि सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता अस्पताल पहुंचे. दुरईमुरुगन, राज्यसभा सदस्य कनिमोझी और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा भी अस्पताल पहुंचे. करुणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल के पास एकत्र हो गए. उनमें से कुछ के हाथों में करुणानिधि की तस्वीरें थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें