Loading election data...

मराठा आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक के बीच अमित शाह मुंबई पहुंचे

मुंबई : महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिन के दौरे पर शनिवार को मुंबई पहुंचे. इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरुआती जीवन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 2:58 PM

मुंबई : महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिन के दौरे पर शनिवार को मुंबई पहुंचे. इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरुआती जीवन पर आधारित एक फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में भी शिरकत करेंगे. मराठा आरक्षण के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक के मद्देनजर शाह का राज्य दौरा काफी महत्वपूर्ण समझा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : #LunarEclipse : सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण को नहीं देख पाये लोग, जानें क्यों?

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि शाह मराठा मुद्दे को लेकर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे या नहीं. भाजपा के एक नेता ने कहा कि शाह की शहर की यात्रा का कार्यक्रम पहले से तय था और इसका मराठा आरक्षण आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.

इसे भी पढ़ें : लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर हैं करुणानिधि,हाल जानने पहुंचे कांग्रेस नेता गुलाम नबी और गवर्नर बनवारी लाल

शाह दक्षिण मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में शनिवारकी शाम ‘चलो जीते हैं’ नामक फिल्म की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेंगे. नेता ने कहा, ‘यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरुआती जीवन पर आधारित फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग है. इसका आयोजन अमित भाई के लिए किया गया है.’

Next Article

Exit mobile version