दिल्ली में खराब मौसम के कारण 11 उडाने जयपुर में उतरी
जयपुर : दिल्ली में खराब मौसम के चलते ग्यारह उडानों को जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर भेजा गया. यह सभी उडाने सांगानेर हवाई अड्डे पर उतरी. जयपुर के सांगानेर अतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक एस एन बोरकर ने बताया कि शाम को पांच बजे से सात बजे के मध्य दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने […]
जयपुर : दिल्ली में खराब मौसम के चलते ग्यारह उडानों को जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर भेजा गया. यह सभी उडाने सांगानेर हवाई अड्डे पर उतरी. जयपुर के सांगानेर अतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक एस एन बोरकर ने बताया कि शाम को पांच बजे से सात बजे के मध्य दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली ग्यारह उडानांे को जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर उतारा गया है. उन्होंने बताया कि मौसम के साफ होते ही धीरे-धीरे इन उडानों को दिल्ली के लिये रवाना होना शुरु हो गया है.