Loading election data...

करुणानिधि का हाल जानने पहुंचे ममता के दूत, अस्पताल के बाहर फिर जुटने लगी भीड़

चेन्नई : दिग्गज नेता व डीएमके के अध्यक्ष एम करुणानिधि के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए आज भी कावेरी अस्पताल के बाहर भीड़ जमा होरही है. इस बीच विभिन्न पार्टियों के प्रमुख नेता भी उनका हाल जानने के लिए पहुंच रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन भी आज 94 वर्षीय नेता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 12:27 PM

चेन्नई : दिग्गज नेता व डीएमके के अध्यक्ष एम करुणानिधि के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए आज भी कावेरी अस्पताल के बाहर भीड़ जमा होरही है. इस बीच विभिन्न पार्टियों के प्रमुख नेता भी उनका हाल जानने के लिए पहुंच रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन भी आज 94 वर्षीय नेता को देखने पहुंचे. उन्होंने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन एवं बेटी कनिमोझी से भेंट कर उनके पिता के स्वास्थ्य की जानकारी ली. आज किसी समय उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी करुणानिधि से मिलने पहुंचेंगे.

डेरेक ने मीडिया से कहा कि वे तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के प्रतिनिधि के रूप में यहां करुणानिधि का हाल जानने पहुंचे हैं.

उल्लेखनीय है कि पहले से बीमार चले आ रहे करुणानिधि की तबीयत शुक्रवार को अधिक बिगड़ गयी, जिसकी सूचना मिलने पर ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वहां से एमके स्टालिन व कनिमोझी को फोन कर उनका हाल जाना था.


ये खबरें भी पढ़ें :

शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज का पुलिस कर रही ऐसा इस्तेमाल, ‘बादशाह’ ने तारीफ में कही यह बात

संजय दत्त को माधुरी दीक्षित ने बताया था फेवरेट पार्टनर, पत्नी ऋचा व साली ने उठाये थे ये सवाल

Next Article

Exit mobile version