11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आधार’ का डेटा नहीं है सेफ, ट्विटर पर पब्लिक हुई ट्राइ प्रमुख आरएस शर्मा की सूचनाएं

नयी दिल्ली : सरकार बार-बार दावा करती है कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी ‘आधार’ सेजुड़ी सूचनाओं के सार्वजनिक होने का कोई खतरा नहीं है. लेकिन,ट्विटरपर एक व्यक्ति ने सरकार के इस दावेकी हवा निकाल दी है. इस नेटिजेन ने संचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के अध्यक्ष आरएस शर्मा के चैलेंज को स्वीकार करते हुए उनसे जुड़ी […]

नयी दिल्ली : सरकार बार-बार दावा करती है कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी ‘आधार’ सेजुड़ी सूचनाओं के सार्वजनिक होने का कोई खतरा नहीं है. लेकिन,ट्विटरपर एक व्यक्ति ने सरकार के इस दावेकी हवा निकाल दी है. इस नेटिजेन ने संचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के अध्यक्ष आरएस शर्मा के चैलेंज को स्वीकार करते हुए उनसे जुड़ी कई सूचनाएं सार्वजनिक कर दी.

इसे भी पढ़ें : शत्रुघ्न सिन्हा के आवास पर हो गया हादसा, गार्ड की बंदूक से चली गोली

दरअसल, ‘आधार’ और डेटा सुरक्षा को लेकर लंबे समय से चर्चा जारी है. इस बीच, ट्राइ के अध्यक्ष श्री शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर आधार कार्ड नंबर से जुड़ी एक चुनौती दे डाली. श्री शर्मा ने ट्विटर पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालते हुए चुनौती दी कि कोई भी उन्हें नुकसान पहुंचाने वाली कोई जानकारी निकालकर दिखाये.

इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने छात्रों को नयी-नयी चीजें सीखने तथा संस्कृति, पर्यटन स्थलों के बारे में जानने का दिया सुझाव

इस पर एक ट्विटर यूजर ‘इलियट एल्डर्सन’ ने उनका पता, आधार से जुड़ा फोन नंबर, ई-मेल आइडी, जन्मतिथि और उनकी WhatsApp की तस्वीर भी सार्वजनिक कर दी. हालांकि, पता और जन्मतिथि को छुपाकर दिखाया गया. ‘इलियट एल्डर्सन’ ने लिखा कि वह आधार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आधार नंबर उजागर करना कितना खतरनाक है, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें