सीसीटीवी मुद्दे पर सबके सामने केजरीवाल ने फाड़ी एलजी की रिपोर्ट

नयी दिल्ली : दिल्ली में सीसीटीवी लगाये जाने के मुद्दे पर रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पुराने रूप में नजर आये. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इस मुद्दे पर आयोजित जनता संवाद में केजरीवाल ने भरी सभा में उप-राज्यपाल की रिपोर्ट फाड़ दी. उन्होंने कहा कि यह जनता की आवाज है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 7:47 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली में सीसीटीवी लगाये जाने के मुद्दे पर रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पुराने रूप में नजर आये. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इस मुद्दे पर आयोजित जनता संवाद में केजरीवाल ने भरी सभा में उप-राज्यपाल की रिपोर्ट फाड़ दी. उन्होंने कहा कि यह जनता की आवाज है और वे वही करेंगे जो जनता की मर्जी होगी.

इसे भी पढ़ें : सीसीटीवी मुद्दे पर सबके सामने केजरीवाल ने फाड़ी एलजी की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की जरूरत है या नहीं यह एलजी या पुलिस नहीं, बल्कि खुद दिल्ली की जनता तय करेगी. मुख्यमंत्री ने सीसीटीवी के मुद्दे पर उप-राज्यपाल द्वारा बनायी गयी कमेटी की रिपोर्ट पढ़ते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में कहां-कहां सीसीटीवी कैमरों की जरूरत होगी, यह पुलिस जांच के बाद तय करेगी. इस पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता को किस चीज की जरूरत है या नहीं है, यह खुद यहां की जनता तय करेगी, न कि कोई पुलिस या उप-राज्यपाल.

Next Article

Exit mobile version