करुणानिधि के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार, सीएम पलानीसामी ने की भेंट, अस्पताल के बाहर भीड़

चेन्नई : दक्षिण भारत के दिग्गज नेता एम करुणानिधि के स्वास्थ्य में रविवार रात हलका सुधार हुआ है, हालांकि खतरा अभी कायम है. उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे डॉक्टरों की सघन निगरानी में हैं. सलेम के दौरे से लौटे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इ पलानीसामी ने आज अस्पताल पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 10:31 AM

चेन्नई : दक्षिण भारत के दिग्गज नेता एम करुणानिधि के स्वास्थ्य में रविवार रात हलका सुधार हुआ है, हालांकि खतरा अभी कायम है. उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे डॉक्टरों की सघन निगरानी में हैं. सलेम के दौरे से लौटे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इ पलानीसामी ने आज अस्पताल पहुंच कर उनका हाल जाना. उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम भी आज दोबारा उनका हाल जानने पहुंचे.

मालूम हो कल उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू व तृणमूल प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रतिनिधि के रूप में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी अस्पताल गये थे और उनके बेटे एमके स्टालिन एवं बेटी कनिमोझी से मिल कर हाल-चाल जाना था. इस बीच हजारों की संख्या में उनके प्रशंसकों का अस्पताल के बाहर जमावड़ा लगा हुआ है. उनके प्रशसंका उनका कुशल क्षेम जानना चाहते हैं.

सोमवार तड़के से अस्पताल के बाहर लोगों का जुटना शुरू हो गया. अस्पताल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और पुलिस लगातार समर्थकों को हटाने का प्रयास कर रही है. कई समर्थक अपने प्रिय नेता की तसवीर लेकर अस्पताल के पास पहुंचे हैं. कई महिलाएं रो रही हैं और भगवान से उनकी कुशलता की कामना कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version