Air Asia फ्लाइट के बाद अब दिल्ली के इस अस्पताल के टॉयलेट में मिला भ्रूण

नयी दिल्ली : दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के शौचालय में एक एक मृत भ्रूण मिला. पुलिससेमिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल प्रशासन ने रविवारको आपातकालीन इकाई के शौचालय में भ्रूण मिलने की सूचना दी. अधिकारियों ने बताया कि भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 5:09 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के शौचालय में एक एक मृत भ्रूण मिला.

पुलिससेमिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल प्रशासन ने रविवारको आपातकालीन इकाई के शौचालय में भ्रूण मिलने की सूचना दी.

अधिकारियों ने बताया कि भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कितने माह का है.

उन्होंने बताया कि भादंसं की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसमें दोषी पाये जाने पर अधिकतम दो साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान है.

मालूम हो कि पिछले दिनों ऐसा ही एक मामला दिल्ली एअरपोर्ट पर सामने आया था. गुवाहाटी से दिल्ली जानेवाली एअर एशिया की फ्लाइट के शौचालय में एक मृत भ्रूण मिला था.

Next Article

Exit mobile version