राहुल गांधी ने कहा-राफेल घोटाले की खबर करनेवाले पत्रकारों को मिल रही धमकी

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे में अनियमितताओं का आरोप दोहराते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और दावा किया कि ‘राफेल घोटाले’ की खबर करनेवाले पत्रकारों को धमकी दी जा रही है. गांधी ने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 6:01 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे में अनियमितताओं का आरोप दोहराते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और दावा किया कि ‘राफेल घोटाले’ की खबर करनेवाले पत्रकारों को धमकी दी जा रही है.

गांधी ने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, ‘सर्वोच्च नेता के लोग राफेल घोटाले की खबर कर रहे पत्रकारों को धमकी भरे संदेश भेज रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि पीछे हटो या फिर… .’ उन्होंने कहा, ‘कुछ बहादुर पत्रकारों पर मुझे गर्व है जिनमें सच्चाई का बचाव करने और श्रीमान 56 के सामने खड़े होने की हिम्मत है.’

गौरतलब है कि राफेल सौदे को लेकर गांधी और उनकी पार्टी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. कांग्रेस ने इसी मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दे रखा है. पार्टी का आरोप है कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने राफेल मामले पर सदन को गुमराह किया.

Next Article

Exit mobile version