64 माननीय के खिलाफ अपहरण के मामले, जानें कुछ खास

देश के मौजूदा 4856 विधायकों और सांसदों में से 1024 पर गंभीर अापराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 64 जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अपहरण के केस दर्ज हैं. इनमें 56 विधायक और आठ सांसद हैं. नेशनल इलेक्शन वॉच और एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा भाजपा के 16 प्रतिनिधियों पर अपहरण के केस हैं. लोकसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 8:37 AM

देश के मौजूदा 4856 विधायकों और सांसदों में से 1024 पर गंभीर अापराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 64 जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अपहरण के केस दर्ज हैं. इनमें 56 विधायक और आठ सांसद हैं. नेशनल इलेक्शन वॉच और एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा भाजपा के 16 प्रतिनिधियों पर अपहरण के केस हैं.

लोकसभा के पांच सदस्य
पार्टी -सांसद
राजद -02
लोजपा- 01
एनसीपी -01
निर्दलीय -01

राज्यसभा के तीन सदस्य

पार्टी -सांसद
भाजपा -01
सपा -01
शिवसेना -01
बिहार और यूपी के सबसे अधिक प्रतिनिधि
राज्य सांसद/विधायक
बिहार- 09
यूपी- 09
महाराष्ट्र- 08
प बंगाल -06
ओड़िशा- 04
तमिलनाडु- 04
आंध्रप्रदेश- 03
राजस्थान- 03
गुजरात- 03
तेलंगाना- 01
छत्तीसगढ़- 01
हिमाचल- 01
झारखंड- 01
कर्नाटक- 01
केरल- 01
पंजाब- 01

Next Article

Exit mobile version