कांग्रेस आईटी सेल के चिराग पटनायक पर साथ काम करने वाली महिला ने लगाया उत्पीड़न के आरोप
नयी दिल्ली : कांग्रेस आईटी सेल के सदस्य चिराग पटनायक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चिराग पर उनके पूर्व सहयोगी के उत्पीड़न का आरोप लगा है. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है. चिराग इसलिए सुर्खियों में बने हैं क्योंकि उन्हें राहुल गांधी के काफी करीबी बताया जाता है. […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस आईटी सेल के सदस्य चिराग पटनायक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चिराग पर उनके पूर्व सहयोगी के उत्पीड़न का आरोप लगा है. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है. चिराग इसलिए सुर्खियों में बने हैं क्योंकि उन्हें राहुल गांधी के काफी करीबी बताया जाता है.
चिराग पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस मीडिया सेल में काम कर रही एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया. महिला ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस मामले के सामने आने के बाद आईटी सेल की दो महिलाओं ने भी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. आईटी सेल की प्रभारी दिव्या स्पंदना पर भी आरोपी के बचाव में खड़े होने के आरोप लग रहे हैं. खबरों की मानें तो इस मामले की पूरी जानकारी राहुल गांधी को भी दे दी गयी है.
इस मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने इस मामले पर पुलिस से जल्द और सख्त कार्रवाई की अपील की है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में लिखा है, चिराग पटनायक उसके साथ छेड़छाड़ करता था. वह मौके की तलाश में रहता था और कई बार हाथ पकड़ लेता था. धीरे – धीरे वह अपनी हद पार करने लगा था .