जलियाँवाला कांड का बदला लेने वाले उधम सिंह का आज है शहादत दिवस, लोगों ने ऐसे किया याद

नयी दिल्ली : आज यानी 31 जुलाई को देश कीआजादी की लड़ाई के महान योद्धा उधम सिंह का शहादत दिवस है. उधम सिंह ने जनरल डायर को मार कर जलियाँवाला बाग नरसंहार कांड का बदला लिया था. देश के इस महान सपूत को प्रमुख हस्तियोंसहितआमलोगों ने अपने-अपने अंदाज में ट्विटर पर याद किया. भाजपा अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 2:00 PM

नयी दिल्ली : आज यानी 31 जुलाई को देश कीआजादी की लड़ाई के महान योद्धा उधम सिंह का शहादत दिवस है. उधम सिंह ने जनरल डायर को मार कर जलियाँवाला बाग नरसंहार कांड का बदला लिया था. देश के इस महान सपूत को प्रमुख हस्तियोंसहितआमलोगों ने अपने-अपने अंदाज में ट्विटर पर याद किया. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया – उधम सिंह जी माँ भारती के वो वीर सपूत थे जिन्होंने जलियाँवाला बाग नरसंहार में मारे गए सैकड़ों मासूम भारतवासियों की हत्या का प्रतिशोध लेने का प्रण लिया और लंदन जाकर माइकल ओ ‘ डॉयर को गोली मारी. उसके बाद वह वहां से भागे नहीं और आत्मसमर्पण कर हंसते-हंसते फांसी पर झूल गए.

वहीं, बिहार भाजपा के नेता व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट किया – जलियांवाला बाग नरसंहार कराने वाले जनरल डायर को उसकी ही जमीन पर मार गिराया और उन बेक़सूर महिलाओं, बुजुर्गो व बच्चों की नृशंस हत्या का बदला लेने वाले वीर शहीद-ए-आजम सरदार उधम सिंह जी की पुण्यतिथि पर उनको कोटि कोटि नमन!

अशोक तंवर ने ट्वीट किया – भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी और जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेते हुए देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान क्रान्तिकारी ऊधम सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन.

उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा – भारत की आज़ादी की लड़ाई में अहम योगदान देने वाले एवं जलियाँवाला बाग हत्याकांड के उत्तरदायी माइकल ओ’ डायर की लंदन में गोली मारकर हत्या करके निर्दोष भारतीय लोगों की मौत का बदला लेने वाले भारत माता के उस निडर अमर पुत्र शहीद उधम सिंह जी के शहीद दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि.

भाजपा के महासचिव ओम माथुर ने ट्विटर पर लिखा – माँ भारती के लाड़ले सपूत! जलियाँवाला बाग नरसंहार का हिसाब माइकल ओ ‘ डॉयर के लहू से ले कर, सैकड़ों मासूम भारतवासियों की हत्या का प्रतिशोध लेने वाले अमर शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिखा – लंदन के केकस्टन हाॅल में माइकल ओ डायर को मार कर अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग़ नरसंहार का बदला लेने वाले शहीद-ए-आजम सरदार उधम सिंह फांसी से इतने बेखौफ थे कि वो फांसी के फंदे को वरमाला के रूप में देख रहे थे.

Next Article

Exit mobile version