तमिलनाडु में अब रोबोट से होगी सीवर की सफाई, जेनरोबोटिक्स ने तैयार की बंदीकूट
तिरूवनंतपुरम : तमिलनाडु में मंदिरों की नगरी कुंबकोणम में अब रोबोट से सीवरों की सफाई होगी. केरल की स्टार्टअप कंपनी ‘जेनरोबोटिक्स’ ने ‘बंदीकूट’ नाम के ये रोबोट बनाये हैं. कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कुंबकोणम नगरपालिका को रोबोट सौंपे. इसे भी पढ़ें : Good News : दुनिया में पहली […]
तिरूवनंतपुरम : तमिलनाडु में मंदिरों की नगरी कुंबकोणम में अब रोबोट से सीवरों की सफाई होगी. केरल की स्टार्टअप कंपनी ‘जेनरोबोटिक्स’ ने ‘बंदीकूट’ नाम के ये रोबोट बनाये हैं. कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कुंबकोणम नगरपालिका को रोबोट सौंपे.
इसे भी पढ़ें : Good News : दुनिया में पहली बार रोबोट ने की पहली सर्जरी, ट्यूमर निकाला
कुंबकोणम नगरपालिका क्षेत्र में करीब 5,000 मेनहोल हैं, जिनकी नियमित तौर पर सफाई की जायेगी. आम तौर पर नगरपालिका मशीनों के जरिये हर महीने करीब 400 से 500 सीवर मेनहोल की सफाई करती है. यह प्रक्रिया काफी पेचीदा है और कई बार इसमें इंसानी हाथ की जरूरत पड़ती है.
नगरपालिका की आयुक्त उमा माहेश्वरी ने कहा कि इन कामों को स्वचालित बनाने के लिए इंडियन ऑयल ने मेनहोल की सफाई करने वाले रोबोट मुहैया कराये हैं. वाई-फाई, ब्लूटूथ और नियंत्रण पैनल से लैस इस रोबोट में चार पैर और एक बाल्टी लगी है. यह मकड़ी जैसा दिखता है.