राजधानी में भीषण तूफान के बाद कई इलाकों की बिजली गुल

नयी दिल्ली : राजधानी में कल शाम आए भीषण तूफान के बाद 17 घंटे से भी ज्यादा समय तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पडा.धूल भरी तेज आंधी की वजह से विद्युत संचार व्यवस्था को क्षति पहुंचने के कारण कई इलाकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2014 1:36 PM

नयी दिल्ली : राजधानी में कल शाम आए भीषण तूफान के बाद 17 घंटे से भी ज्यादा समय तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पडा.धूल भरी तेज आंधी की वजह से विद्युत संचार व्यवस्था को क्षति पहुंचने के कारण कई इलाकों की बिजली गुल रही. द्वारका, रोहिणी, जहांगीरपुरी और पूर्वी एवं बाहरी दिल्ली के कुछ इलाकों में बिजली सुबह तक नहीं थी. बिजली विभाग के अधिकारियों ने आज सुबह बताया कि इन इलाकों में विद्युत आपूर्ति को सामान्य करने के लिए बिजली लाइन की मरम्मत में अभी 3-4 घंटे और लगेंगे.

बिजली आपूर्ति ठप्प होने से प्रभावित निवासियों ने विद्युत नेटवर्क की मरम्मत करने में संबद्ध एजेंसियों की विफलता पर अपना गुस्सा जाहिर किया। बिजली व्यवस्था के ठप्प होने का प्रभाव इन इलाकों में जल आपूर्ति पर भी पडा, जिससे यहां के निवासियों के लिए गर्मी में समस्या और बढ गईं. जहांगीरपुरी इलाके की निवासी विमला खन्ना ने कहा, ‘‘हमारे इलाके में कल शाम 5 बजकर 5 मिनट से ही बिजली नहीं है. यहां पानी भी नहीं है और हमें बहुत मुश्किल हो रही है.’’ कल शाम 4 बजकर 58 मिनट पर आई धूल भरी आंधी से दिल्ली और पडोसी राज्यों के बिजली संचरण तंत्र :पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क: को गहरा नुकसान पहुंचा और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया. आंधी के कारण पेड गिरने, दीवार ढहने और करंट लगने से दिल्ली में छह लोगों समेत एनसीआर क्षेत्र में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version