योगेंद्र यादव का पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा

नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और पार्टी के हरियाणा प्रदेश संयोजक नवीन जयहिंद ने आज क्रमश: पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया. आप प्रवक्ता और दिल्ली इकाई के सचिव दिलीप पाण्डेय ने स्पष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2014 5:17 PM

नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और पार्टी के हरियाणा प्रदेश संयोजक नवीन जयहिंद ने आज क्रमश: पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया.

आप प्रवक्ता और दिल्ली इकाई के सचिव दिलीप पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि दोनों ने क्रमश: पीएसी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफा दिया है पार्टी से नहीं. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि यह मुद्दा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगली बैठक में एजेंडे में होगा.

पांडेय ने ट्विट किया, ‘‘आप योगेंद्र और नवीनजयहिंद अभी भी आम आदमी पार्टी के साथ हैं और उन्होंने इस्तीफा क्रमश: पीएसी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से दिया है जिस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चर्चा होगी.’’ पार्टी सूत्रों ने कहा कि दोनों के बीच तनातनी की बात सामने आने के बाद दोनों नेताओं ने इस्तीफे की पेशकश की थी. जयहिंद को नोटिस भी दिया गया था. यादव पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी हैं जबकि जयहिंद प्रदेश संयोजक हैं. यादव और जयहिंद ने क्रमश: गुडगांव और रोहतक से चुनाव लडा था.

यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने पार्टी नहीं छोडी है और अफवाह आधारहीन हैं.उन्होंने ट्विट किया, ‘‘मेरे आप छोडने के बारे में अफवाह आधारहीन हैं. मैं पूरी तरह से पार्टी के साथ हूं और उसके साथ पहले से अधिक मेहनत से काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’’ यद्यपि यह पूछे जाने पर कि उन्होंने पीएसी सदस्य के तौर पर इस्तीफा क्यों दिया, उन्होंने इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version