कमल नाथ को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया
नयी दिल्ली: पूर्व संसदीय कार्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया.लोकसभा सचिचवालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कमलनाथ को अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निष्पादन करने के लिए नियुक्त किया है. कमलनाथ 16 वीं लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्य हैं और नरेन्द्र […]
नयी दिल्ली: पूर्व संसदीय कार्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया.लोकसभा सचिचवालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कमलनाथ को अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निष्पादन करने के लिए नियुक्त किया है.
कमलनाथ 16 वीं लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्य हैं और नरेन्द्र मोदी सरकार ने लोकसभा के अस्थायी अध्यक्ष के रुप में उन्हें नियुक्त करने के लिए हाल ही में अपनी अनुशंसा राष्ट्रपति को भेजी थी.अस्थायी अध्यक्ष लोकसभा की बैठक शुरु होने से लेकर अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक, अध्यक्ष के पद के कर्तव्य का निष्पादन करते हैं. कमलनाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाडा से नौवीं बार लोकसभा के लिए चुने गये हैं. वह पिछली सरकार में शहरी विकास और संसदीय कार्य मंत्री थे.