नयी दिल्ली : भाजपा और खासकर मोदी-शाह के नेतृत्व को लेकर लगातार हमलावर रहने वाली ममता बनर्जी का बुधवार को एक अलग ही रूप नजर आया. तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संसद में पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. आडवाणी से मिलने पहुंची ममता बनर्जी ने उनके पैर छूए और आशीर्वाद भी लिया.
मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि आडवाणी जी को लंबे समय से जानती हूं, आज उनसे मिलकर उनका हालचाल पूछा. मैंने यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात कर आग्रह किया है कि वे नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स की वास्तविकता जांचने के लिए एक टीम को असम भेजें.
VIDEO
#WATCH: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee meets senior BJP leader Lal Krishna Advani in Parliament. #Delhi pic.twitter.com/5YbkKDUXj3
— ANI (@ANI) August 1, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ममता ने इसे शिष्टाचार भेंट कहा है. बताया जा रहा है कि आडवाणी और ममता के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत चली. यहां चर्चा कर दें कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच लड़ाई चरम पर है. भाजपा लगातार अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप टीएमसी पर लगाती रही है. इसके अलावा ममता बनर्जी 2019 के चुनावों के मद्देनजर भाजपा विरोधी गंठबंधन बनाने में जुटीं हुईं हैं.
एनआरसी मामला: राज्यसभा में अमित शाह को बात पूरी करने का अवसर, विपक्षी सांसदों का हंगामा
ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी के साथ ममता की इस मुलाकात को लेकर चर्चा होना लाजिमी है. ममता बनर्जी बुधवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने वालीं हैं. गौर हो कि ममता ने अगली साल जनवरी में 19 जनवरी को एक रैली का आयोजन किया है. ममता इस रैली को मेगा ऐंटी भाजपा इवेंट का रूप देने के प्रयास में जुटीं हुईं हैं. इस क्रम में ममता के राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकातों का दौर जारी है.
मंगलवार को ममता एनसीपी चीफ शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले, भाजपा के बागी यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ राम जेठमलानी से भी मुलाकात कर चुकी हैं. इन खबरों के बीच अमित शाह 11 अगस्त को पश्चिम बंगाल करा दौरा करने वाले हैं.