20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम शिक्षित नवयुवकों को बनाएंगे आत्मनिर्भर: कलराज मिश्र

देवरिया: केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि देश से बेरोजगारी और गरीबी दूर करने के लिए कम पढे लिखे नवयुवकों को कम से कम पांच लाख रुपये तक कर्ज और प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जायेगी. मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र देवरिया […]

देवरिया: केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि देश से बेरोजगारी और गरीबी दूर करने के लिए कम पढे लिखे नवयुवकों को कम से कम पांच लाख रुपये तक कर्ज और प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जायेगी.

मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र देवरिया आये मिश्र ने आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश में 98 प्रतिशत लघु उद्योग है जबकि मात्र दो प्रतिशत ही बडे उद्योग हुनर प्रशिक्षण तथा आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.

उन्होंने कहा कि इससे एक तरफ जहां देश से बेरोजगारी तथा बेकारी की समस्या समाप्त हो सकेगी. वहीं, देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. मिश्र ने कहा कि इसी तरह से उच्च शिक्षा एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों के डिग्री प्राप्त युवकों के बारे में भी योजना बनाकर उन्हें लाभान्वित करने के बारे में विचार किया जा रहा है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 100 दिन के भीतर केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं के जरिये देश में परिवर्तन को तो नहीं देखा जा सकता है. लेकिन इतना जरुर है कि देश की जनता को यह आभास हो जायेगा कि उनके हितों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार बडे कदम उठा रही है.

मिश्र ने कहा कि देवरिया में बन्द पडी चीनी मिलों को चालू करने के लिए वह कुछ अन्य सांसदों के साथ मिल बैठकर वार्ता कर रहे है जिनमें मेनका गांधी राधा मोहन सिंह तथा चीनी मिलों के मालिक शामिल है. एक प्रश्न के उत्तर में कैबिनेट मंत्री ने आरोप लगाया कि बदायूं में दो किशोरियों की बलात्कार के बाद हत्या लोकसभा चुनाव में सपा की करारी पराजय के कारण बौखलाए कुछ लोगों के प्रतिशोध का परिणाम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें