CPWD के महानिदेशक प्रभाकर सिंह को एक साल का सेवा विस्तार

नयी दिल्ली : केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के महानिदेशक प्रभाकर सिंह को सेवानिवृत्ति के बाद एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. बुधवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी है. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में उनकी सेवा का विस्तार दिया गया है. इस आदेश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2018 7:23 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के महानिदेशक प्रभाकर सिंह को सेवानिवृत्ति के बाद एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. बुधवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी है. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में उनकी सेवा का विस्तार दिया गया है.

इस आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 जुलाई, 2018 (उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख) के बाद एक साल के लिए सीपीडब्ल्यूडी के महानिदेशक के रूप में सिंह की नियुक्ति को मंजूरी है. सिंह के आधिकारिक बॉयोडेटा के मुताबिक, उन्होंने विभाग में विभिन्न पदों पर 36 साल से अधिक समय तक अपनी सेवाएं दी हैं. उन्होंने 1982 में सहायक कार्यपालक अभियंता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. सिंह ने 30 जून, 2018 को सीपीडब्ल्यूडी के महानिदेशक का कार्यभार संभाला था.

Next Article

Exit mobile version