एनआरसी: परेश रावल ने कसा तंज- 2019 का पहला रुझान आया, विपक्ष ”40 लाख” वोटों से पीछे
नयी दिल्ली: असम में जारी हुए नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन्स (एनआरसी) को लेकर सड़क से लेकर संसद हंगामा जारी है. मामले को लेकर पूरा विपक्ष पुरजोर तरीके से सरकार की आलोचना कर रहा है वहीं सरकार कह रही है सबकुछ सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुआ इसलिए कुछ भी गड़बड़ी नहीं हुई है. अमित शाह […]
नयी दिल्ली: असम में जारी हुए नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन्स (एनआरसी) को लेकर सड़क से लेकर संसद हंगामा जारी है. मामले को लेकर पूरा विपक्ष पुरजोर तरीके से सरकार की आलोचना कर रहा है वहीं सरकार कह रही है सबकुछ सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुआ इसलिए कुछ भी गड़बड़ी नहीं हुई है.
अमित शाह के बयान को लेकर राज्यसभा में हंगामा, वेल में पहुंचे सांसद
राज्यसभा में पिछले तीन दिन से इस मुद्दे पर हंगामा जारी है. इस बीच भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने विपक्ष पर तंज कसा है. परेश रावल ने ट्विट पर तंज करते हुए लिखा कि 2019 का पहला रुझान आ गया है… ‘विपक्ष ”40 लाख ” वोटों से पीछे चल रहा है…
VIDEO: राज्यसभा में जैसे ही बोले अमित शाह हममें थी हिम्मत, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा
यहां चर्चा कर दें कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी एनआरसी का विरोध कर रही है. ममता ने भाजपा पर एनआरसी के जरिए वोटबैंक की पॉलीटिक्स का आरोप भी लगा दिया है.
2019 का पहला रुझान आ गया है
'विपक्ष ''40 लाख '' वोटों से पीछे चल रहा है'
😉— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 1, 2018