जम्मू-कश्मीर: बीटेक छात्र ने चुनी आतंक की राह, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में युवाओं का आतंकियों से हाथ मिलाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में ताजा मामला घाटी के पुलवामा से प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार यहां एक बीटेक छात्र ने आतंकवादी संगठन का दामन थाम लिया है. इधर, युवक का परिवार अपने बेटे से आतंकियों का साथ छोड़ घर लौटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 12:00 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में युवाओं का आतंकियों से हाथ मिलाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में ताजा मामला घाटी के पुलवामा से प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार यहां एक बीटेक छात्र ने आतंकवादी संगठन का दामन थाम लिया है. इधर, युवक का परिवार अपने बेटे से आतंकियों का साथ छोड़ घर लौटने की अपील कर रहा है.

दरअसल, पुलवामा जिले से एक बीटेक का छात्र गायब हो गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में युवक का परिवार अपने बेटे से आतंक की राह छोड़ घर वापस आने की अपील करता नजर आ रहा है. युवक के परिवार का कहना है कि उन्हें भी सोशल मीडिया से ही जानकारी मिली कि उनके बेटे ने आतंक के रास्ते को अपना लिया है.

VIDEO : आडवाणी से मुलाकात के बाद बोलीं ममता बनर्जी- मिलकर हालचाल पूछा और…

अगवा युवक का नाम खुर्शीद अहमद मलिक बताया जा रहा है जो पुलवामा के अरवल गांव का निवासी है. मलिक की मां और बहन ने वीडियो बनाकर उससे घर लौटने की अपील की है. युवक मलिक की मां की तबीयत काफी खराब है. गौर हो कि घाटी में लगातार युवा आतंक की राह को चुन रहे हैं. एक आंकड़े की मानें तो कश्मीर में इस साल 15 जुलाई तक 110 स्थानीय युवाओं ने आतंकी संगठनों का दामन थामा है. इनमें सबसे अधिक 28 युवा दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बताए जा रहे हैं. हालांकि, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के 87 युवा 20 जुलाई तक आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए हैं.

मामले को लेकर पिछले दिनों अहीर ने लोकसभा में कहा कि यह 87 युवा दक्षिण कश्मीर के चार जिलों अनंतनाग (14), पुलवामा (35), शोपियां (23) और कुलगाम (15) से ताल्लुक रखते हैं. वहीं , अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल 126 स्थानीय युवा आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे तथा इस साल यह आंकड़ा और ऊपर जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version