कहकशां परवीन ने प्रश्नकाल में पहली बार किया राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन
नयी दिल्ली : राज्यसभा के पीठासीन अधिकारियों के पैनल में शामिल कहकशां परवीन ने गुरुवार को पहली बार प्रश्नकाल में उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन किया और सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया. उच्च सदन में शून्यकाल समाप्त होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने इस संबंध में घोषणा की. उन्होंने कहा कि […]
नयी दिल्ली : राज्यसभा के पीठासीन अधिकारियों के पैनल में शामिल कहकशां परवीन ने गुरुवार को पहली बार प्रश्नकाल में उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन किया और सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया. उच्च सदन में शून्यकाल समाप्त होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने इस संबंध में घोषणा की.
उन्होंने कहा कि वह एक नया प्रयोग कर रहे हैं और पीठासीन अधिकारियों के पैनल में शामिल कहकशां परवीन आज प्रश्नकाल में सदन का संचालन करेंगी. उन्होंने सदस्यों से सहयोग करने की अपील की. इसके बाद कहकशां परवीन आसन पर बैठीं और सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनका स्वागत किया. सदन में आज प्रश्नकाल में सामान्य ढंग से कामकाज हुआ.