मुंबई पुलिस ने ‘किकी चैलेंज” के खिलाफ लोगों को चेताया
मुंबई : पुलिस ने यहां लोगों को सलाह दी है कि वे ‘किकी डांस चैलेंज’ न लें क्योंकि इसमें उनकी सुरक्षा के लिये खतरा है. एक ट्वीट में मुंबई पुलिस ने आज कहा, ‘‘हम आपकी सुरक्षा चाहते हैं और यह किकी को तय नहीं करने दे सकते.” पुलिस ने संदेश के साथ ही #गेट इन […]
मुंबई : पुलिस ने यहां लोगों को सलाह दी है कि वे ‘किकी डांस चैलेंज’ न लें क्योंकि इसमें उनकी सुरक्षा के लिये खतरा है. एक ट्वीट में मुंबई पुलिस ने आज कहा, ‘‘हम आपकी सुरक्षा चाहते हैं और यह किकी को तय नहीं करने दे सकते.” पुलिस ने संदेश के साथ ही #गेट इन टू द कार,#किकी चैलेंज, #इन माई सेफ्टी,#फीलिंग टू ड्राइव होम जैसे हैश टैग्स का इस्तेमाल किया.
किकी इंटरनेट पर कनाडाई रैपर ड्रेक द्वारा दिया गया चैलेंज है, जिसमें एक चलती कार से कूद कर उसके गाने ‘इन माई फीलिंग’ पर नृत्य करना होता है. शहर पुलिस ने शहर भर में लगे डिजिटल बोर्डों पर भी ऐसे ही संदेश प्रदर्शित किए हैं. इन संदेशों में कहा गया, ‘‘किकी अपने ही चैलेंज से बोर हो गई है। इसे रोको! # गेट इन टू द कार”. मुंबई पुलिस ने 26 जुलाई को भी लोगों को इस चलन के बारे में आगाह किया था.