नक्सलियों को रमन सिंह की चेतावनी, बोले-मुख्य धारा में शामिल हों या मरने के लिए तैयार रहें

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गुरुवार को नक्सलियों से कहा कि आत्मसमर्पण कीजिये और मुख्य धारा में शामिल होइये अन्यथा सुरक्षा बल उनका खात्मा करने के लिए तैयार हैं. माना शिविर इलाके में स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में प्रशिक्षु सिपाहियों के पासिंग आउट परेड में सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 9:02 PM

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गुरुवार को नक्सलियों से कहा कि आत्मसमर्पण कीजिये और मुख्य धारा में शामिल होइये अन्यथा सुरक्षा बल उनका खात्मा करने के लिए तैयार हैं.

माना शिविर इलाके में स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में प्रशिक्षु सिपाहियों के पासिंग आउट परेड में सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई के कारण राज्य नक्सल समस्या के खात्मे की दिशा में बढ़ रहा है. पासिंग आउट परेड के दौरान 345 महिलाओं सहित 526 सिपाहियों को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) में शामिल किया गया. सिंह ने कहा, राज्य सरकार ने नक्सलियों को कड़ा संदेश दिया है कि उन्हें मुख्य धारा में शामिल हो जाना चाहिए. या तो वे आत्मसमर्पण करें या सुरक्षा बल उनका खात्मा करने के लिए तैयार हैं. अब उनके लिए कोई रास्ता नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई से सरगुजा जिले में नक्सल समस्या खत्म कर दी गयी है.

सिंह ने राज्य के आदिवासियों से कहा कि नक्सली चरमपंथ को समाप्त करने में सरकार का सहयोग करें. मुख्यमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार महिलाएं सीएएफ में शामिल होंगी. इस अवसर पर सिंह ने पुलिसकर्मियों के लिए कई सुविधाओं की भी घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version