J&K : शहीद औरंगजेब की मौत का बदला लेने सऊदी अरब से कश्‍मीर पहुंचे पचास दोस्त

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में 14 जून को सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने हत्या कर दी थी. इस घटना ने पूरे सूबे को हिला दिया था. औरंगजेब की आतंकियों हत्या दक्षिणी कश्मीर के सलानी गांव में कर दी गयी थी जब वह छुट्टी लेकर ईद मनाने जा रहे थे. इस घटना के बाद से उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 12:49 PM

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में 14 जून को सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने हत्या कर दी थी. इस घटना ने पूरे सूबे को हिला दिया था. औरंगजेब की आतंकियों हत्या दक्षिणी कश्मीर के सलानी गांव में कर दी गयी थी जब वह छुट्टी लेकर ईद मनाने जा रहे थे. इस घटना के बाद से उनके परिजन और सदमे में है और अभी तक इस दुख से वे बाहर नहीं निकल पाये हैं. मेंधर में उनकी याद में एक शोकसभा की गयी जिसमें कई लोग शामिल हुए. लेकिन इस घटना का असर दूर तक होता दिखाई दे रहा है. मोहम्मद किरामत और मोहम्मद ताज उन 50 लोगों में शामिल हैं जो सऊदी अरब से अपनी नौकरी छोड़ आ कर अब पुलिस और सेना में भर्ती होना चाहते हैं ताकि राइफलमैन औरंगजेब की हत्या का बदला दे सकें.

मौत थी सामने फिर भी बेबाकी से जवाब दे रहा था औरंगजेब, देखें VIDEO

मोहम्मद किरामत ने बताया कि जैसे ही भाई औरंगजेब की हत्या की खबर हमारे कानों तक पहुंची, हमने उसी दिन सऊदी अरब छोड़ दिया. हमने नौकरी छोड़ने में काफी दिक्कत हुई. हमने किसी तरह से सब कुछ मैनेज किया. गांव के 50 युवक हमारे साथ वापस लौट आये. अब हमारा एक ही मकसद है औरंगजेब की मौत का बदला लेना. यहां चर्चा कर दें कि औरंगजेब की हत्या के बाद से घाटी में इसी तरह से दो पुलिसकर्मियों और एक सीआरपीएफ जवान की हत्या की जा चुकी है.

शहीद औरंगजेब के पिता बोले, मोदी सरकार 72 घंटे के अंदर बदला ले, नहीं तो मैं हथियार उठा लूंगा

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के सक्रिय आतंकवादी संगठनों ने धमकी दी है कि यहां के युवा पुलिस और सेना की नौकरी छोड़ दें. पिछले महीने ही एसपीओ मुदासीर वानी का भी दक्षिणी कश्मीर से अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद आतंकवादियों की ओर से एक वीडियो जारी किया गया कि सभी लोग एसपीओ की नौकरी छोड़ दें. वीडियो में मुदसीर वानी भी कहता नजर आ रहा था कि एसपीओ की नौकरी बहुत ही अपमानजनक है.

VIDEO: जैसे ही उठा शहीद औरंगजेब का जनाजा, चीख से गूंज उठी घाटी, रुक नहीं रहे थे आंसू

हालांकि घाटी के लोग जो सेना और पुलिस में शामिल हैं उनका कहना है कि मुंदसीर ने यह बात आतंकियों के दबाव में कही है.

Next Article

Exit mobile version