Loading election data...

किशोर कुमार का बंगला सौदा विवाद : अगले हफ्ते होगी बेटों और भतीजे के बीच होगी बैठक

खंडवा : मशहूर गायक किशोर कुमार के खंडवा शहर के बाम्बे बाजार स्थित बंगले के सौदे को लेकर गायक के बेटों और भतीजे के बीच उभरा विवाद जल्द सुलझने के संकेत मिले हैं. इस मामले में सभी संबंधित पक्षों की बैठक अगले सप्ताह मुंबई में होने वाली है. इस बेशकीमती इस बंगले का सौदा 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 5:35 PM

खंडवा : मशहूर गायक किशोर कुमार के खंडवा शहर के बाम्बे बाजार स्थित बंगले के सौदे को लेकर गायक के बेटों और भतीजे के बीच उभरा विवाद जल्द सुलझने के संकेत मिले हैं. इस मामले में सभी संबंधित पक्षों की बैठक अगले सप्ताह मुंबई में होने वाली है. इस बेशकीमती इस बंगले का सौदा 14 करोड़ रुपये में खंडवा के बिल्डर अभय जैन ने जून, 2018 में किशोर कुमार के पुत्र सुमित कुमार से किया था. बताया यह भी जा रहा है कि पेशगी के तौर पर किशोर कुमार के दूसरे बेटे सुमित कुमार को 11 लाख रुपये का चेक भी दे दिया गया था.

इसे भी पढ़ें : बिक गया किशोर कुमार के सपनों का घर, जहां बचपन बीता, वहां बुढ़ापा बिताने का था इरादा

वहीं, किशोर कुमार के भतीजे अर्जुन कुमार का दावा है कि इस संपत्ति के दस्तावेज उनके नाम पर है और इस पर उनका भी हक है, जबकि किशोर कुमार के पुत्र सुमित कुमार और अमित कुमार ने भी इस संपत्ति पर अपना दावा जताया है. इस बंगले को खरीदने का सौदा करने वाले जैन ने कहा कि इसी सप्ताह मुंबई में होने वाली तीनों पक्षों की बैठक में हकदार के दावे न केवल सामने होंगे, बल्कि बेचने वाले पक्षों में हुई रायशुमारी के बाद इस विवाद के भी सुलझ जाने के पूरे आसार है.

मालूम हो कि बॉलीवुड के तीनों भाइयों अशोक कुमार, अनूप कुमार तथा किशोर कुमार की खंडवा में पैतृक जमीन जायदाद है. कृषि भूमि अशोक कुमार ने पहले ही बेच दी थी, जिस पर अशोक कुमार कॉलोनी बसी हुई है, लेकिन पैतृक निवास के बारे में इसको खरीदने का सौदा करने वाले जैन ने बताया कि मकान में अशोक कुमार अपने जीवन में ही अपना हक त्याग कर चुके थे. इसलिए अनूप कुमार और किशोर कुमार के पुत्रों में हक को लेकर उभरा विवाद इनमें परस्पर रायशुमारी के बाद अब त्रिपक्षीय वार्ता अगले सप्ताह बुलायी गयी है. मालूम हो कि शनिवार यानी चार अगस्त को मशहूर गायक स्व किशोर कुमार का जन्मदिन है.

Next Article

Exit mobile version