13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cambridge Analytica मामले में सरकार से मिली सूचनाओं पर जांच कर रही CBI

नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ब्रिटेन की कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका की गतिविधियों की जांच के लिए सरकार से मिली जानकारी की जांच-पड़ताल कर रही है और उचित कार्रवाई करेगी. कैंब्रिज एनालिटिका कथित तौर पर सूचनाओं में सेंध लगाने के मामले में फंसी है. एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसे भी पढ़ें […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ब्रिटेन की कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका की गतिविधियों की जांच के लिए सरकार से मिली जानकारी की जांच-पड़ताल कर रही है और उचित कार्रवाई करेगी. कैंब्रिज एनालिटिका कथित तौर पर सूचनाओं में सेंध लगाने के मामले में फंसी है. एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक के 5 करोड़ नहीं 8.7 करोड़ यूजर्स की जानकारी ब्रिटिश कंपनी को बेची

फेसबुक ने अप्रैल में माना था कि डेटा लीक मामले में भारत के करीब 5.62 लाख लोग संभावित रूप से प्रभावित हुए हैं. इसमें कैंब्रिज एनालिटिका शामिल है और उसने फेसबुक उपयोगकर्ताओं का व्यक्तिगत डेटा उनकी जानकारी के बिना गलत तरीके से हासिल किया और उसका उपयोग किया. सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि सीबीआई को कैंब्रिज एनालिटिका के खिलाफ जांच करने के लिये सरकार से संदर्भ सूचना मिली है. उचित कार्रवाई करने के लिए इसकी जांच की जा रही है.

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर के संसद में दिये बयान के बाद यह कदम उठाया गया है. प्रसाद ने संसद को बताया था कि सरकार ने यह सूचनाओं में सेंध लगाने के मामले को सीबीआई के पास भेज दिया गया है. केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में पिछले महीने कहा था कि संदेह है कि कैंब्रिज एनालिटिका अवैध रूप से भारतीयों के डेटा प्राप्त करने में शामिल हो सकती है, जिसका दुरुपयोग किया जा सकता है. सरकार ने भारतीय दंड सहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के संभवित उल्लंघन की जांच के लिये मामले को सीबीआई को सौंपा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें