करुणानिधि से मिले देवगौड़ा, कहा-PM बनाने में द्रमुक प्रमुख की भूमिका रही

चेन्नई : जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने बीमार चल रहे वरिष्ठ द्रमुक नेता एम करुणानिधि से अस्पताल में मुलाकात की और वर्ष 1996 में उन्हें प्रधानमंत्री बनाने में वयोवृद्ध नेता के सहयोग को याद किया. यहां शुक्रवार को कावेरी अस्पताल में भर्ती द्रमुक प्रमुख करुणानिधि से भेंट के बाद उन्होंने संवाददाताओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 8:57 PM

चेन्नई : जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने बीमार चल रहे वरिष्ठ द्रमुक नेता एम करुणानिधि से अस्पताल में मुलाकात की और वर्ष 1996 में उन्हें प्रधानमंत्री बनाने में वयोवृद्ध नेता के सहयोग को याद किया.

यहां शुक्रवार को कावेरी अस्पताल में भर्ती द्रमुक प्रमुख करुणानिधि से भेंट के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘उनकी (करुणानिधि) वर्ष 1996 में मुझे प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका रही, जिसे में नहीं भूल सकता हूं.’ उन्होंने करुणानिधि की प्रशंसा करते हुए कहा कि पांच बार मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने राज्य के लोगों की सेवा की. उन्होंने कहा कि द्रमुक प्रमुख ने केंद्र में स्थिर सरकार देने में भी बड़ी भूमिका निभायी. उन्होंने कहा, ‘(केंद्र में) सभी गठबंधन सरकारें उनके (करुणानिधि के) समर्थन से ही टिकी रहीं.’ उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और खुद (देवगौड़ा) के नेतृत्ववाली (केaद्र की) गठबंधन सरकारों का हवाला दिया जिसे द्रमुक ने अपना समर्थन दिया था.

Next Article

Exit mobile version