श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है. इससे पहले सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद एक आतंकी का शव बरामद किया गया था. मुठभेड़ खत्म हो चुका है और सेना ने कुल पांच शव को अपने कब्जे में ले लिया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ शोपियां के किलोरा गांव में चल रही थी.
जानकारी के अनुसार शोपियां जिले में शुक्रवार देर रात हुए मुठभेड़ के बाद शनिवार सुबह सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान दोबारा फायरिंग की आवाज सुनी गयी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और चार आतंकियों को मार गिराया.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही रात से जारी अभियान में मारे गये आतंकवादियों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है. अधिकारी ने कहा, ‘‘शोपियां के किल्लूरा में अभियान में चार और आतंकवादी मारे गये हैं. एक आतंकवादी कल रात मारा गया था.’
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर कल रात सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया.
कश्मीर में चरमपंथ की राह पर क्यों बढ़ रहे हैं युवाओं के कदम
यहां चर्चा कर दें कि पिछले तीन दिनों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच तीन मुठभेड़ हुई, जिसमें 8 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया.
#JammuAndKashmir: Four terrorists have been killed in fresh firing in Shopian's Killora village today. Body of one terrorist was recovered following an encounter between security forces and terrorists in the area, yesterday.
— ANI (@ANI) August 4, 2018