राहुल का मोदी पर कटाक्ष- मिस्टर 56 इंच के दोस्त को सरकार ने दी क्लीन चिट
नयी दिल्ली : मेहुल चौकसी को नागरिकता देने के एंटीगुआ सरकार के खुलासे के बाद शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मिस्टर 56 इंच के सूट-बूट वाले दोस्त यानी मेहुल को भारत ने नवंबर 2017 में ही क्लीन चिट दे दी […]
नयी दिल्ली : मेहुल चौकसी को नागरिकता देने के एंटीगुआ सरकार के खुलासे के बाद शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मिस्टर 56 इंच के सूट-बूट वाले दोस्त यानी मेहुल को भारत ने नवंबर 2017 में ही क्लीन चिट दे दी थी ताकि वो एंटीगुआ की नागरिकता प्राप्त कर सके.
आगे राहुल ने लिखा कि इस “भाई” ने पीएनबी का 13,000 Cr लूटा… यहां चर्चा कर दें कि मेहुल चौकसी और नीरव मोदी पर पीएनबी में 13 हजार करोड़ का घोटाला करने का आरोप है. अपने ट्वीट के साथ-साथ राहुल ने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद नीरव मोदी और मेहुल चौकसी मामले में सफाई देते हैं. इसके बाद मोदी की क्लिप है, जिसमें एक कार्यक्रम में वे मेहुल चौकसी को ‘मेहुल भाई’ कहते हैं.
In today’s big news: India gave Mehul “Bhai” Chowksi, Mr 56’s “suit-boot” BFF, a clean chit in Nov 2017, enabling him to obtain Antiguan citizenship. This “Bhai” looted PNB of 13,000 Cr., before scooting from India.
Here’s a little video of Mr 56 with Mehul “Bhai” 🤫 pic.twitter.com/tt8K5XzBH4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 3, 2018