VIDEO : चाकू लेकर केरल हाउस में घुसा शख्स, CM पिनराई विजयन को खत्म करने की धमकी दी
नयी दिल्ली : दिल्ली स्थित केरल भवन में शनिवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब वहां एक अज्ञात शख्स ने हाथ में चाकू लेकर प्रवेश करने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, हाथ में कागज पकड़े वह शख्स केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को ‘खत्म’ करने की धमकी दे रहा था. जिस वक्त हंगामा […]
नयी दिल्ली : दिल्ली स्थित केरल भवन में शनिवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब वहां एक अज्ञात शख्स ने हाथ में चाकू लेकर प्रवेश करने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, हाथ में कागज पकड़े वह शख्स केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को ‘खत्म’ करने की धमकी दे रहा था. जिस वक्त हंगामा हो रहा था ,विजयन केरल भवन में ही मौजूद थे. सुरक्षा में लगे लोगों ने किसी तरह उसे बातों में लगाकर सबसे पहले उससे चाकू छीना.
VIDEO
#WATCH: Man tries to barge inside Kerala House in Delhi with a knife. Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan was present inside. Police says, 'the man is 80% mentally unstable & has been sent to Institute of Human Behaviour and Allied Sciences'. pic.twitter.com/j2frHaYBUY
— ANI (@ANI) August 4, 2018
शख्स की पहचान विमल राज के रूप में हुई जिसकी उम्र 46 वर्ष है. वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जानकारी देते हुए नयी दिल्ली के डीसीपी ने जानकारी दी कि विमल केरल का ही रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि हमलावर शख्स अपने साथ अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी लेकर घूम रहा था. जिसके अनुसार, वह मानसिक रूप से 80 प्रतिशत अस्थिर है.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि शख्स केरल भवन के अंदर खड़ा था और उसे सुरक्षा में लगे लोगों ने घेर रखा था. वह बार-बार कह रहा था कि वह किसी को कुछ नहीं बोल रहा है, लेकिन कोई भी उसके नजदीक आने की कोशिश न करे. इसी बीच सुरक्षा में लगे लोगों ने उसे पकड़ लिया था.