डिजिटल प्रोत्साहन पायलट योजना में बिहार होगा शामिल : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री व जीएसटी मंत्री समूह के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने बताया कि नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई जीएसटी कौंसिल की बैठक में बिहार सहित डेढ़ दर्जन राज्यों ने डिजिटल प्रोत्साहन पायलट योजना में शामिल होने की सहमति दी. सर्वाधिक रोजगार पैदा करने वाले छोटे उद्योगों को राहत देने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 7:21 PM

पटना : उपमुख्यमंत्री व जीएसटी मंत्री समूह के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने बताया कि नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई जीएसटी कौंसिल की बैठक में बिहार सहित डेढ़ दर्जन राज्यों ने डिजिटल प्रोत्साहन पायलट योजना में शामिल होने की सहमति दी. सर्वाधिक रोजगार पैदा करने वाले छोटे उद्योगों को राहत देने के लिए राज्यों से प्राप्त डेढ़ सौ से ज्यादा सुझावों पर विचार के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है. जिसकी अनुशंसा पर सितंबर के अंतिम सप्ताह में गोवा में होने वाली जीएसटी कौंसिल की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे.

जीएसटी कौंसिल ने डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए गांवों में रहने वाले गरीबों व केसीसीधारक किसानों को रुपे कार्ड और भीम एप्प से भुगतान करने पर टैक्स में 20 प्रतिशत की रियायत जो अधिकतम 100 रुपये होगा का निर्णय लिया है. बिहार सहित डेढ़ दर्जन राज्यों ने डिजिटल प्रोत्साहन पायलट योजना में शामिल होने की अपनी सहमति दी है.

पहली बार सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों की समस्याओं पर विचार के लिए जीएसटी कौंसिल की आयोजित विशेष बैठक में राज्यों से आये डेढ़ सौ से ज्यादा सुझावों पर विचार के लिए एक मंत्री समूह का गठन किया गया. मंत्री समूह इन सभी सुझावों पर विचार कर जीएसटी कौंसिल से अनुशंसा करेगा जिस पर दो महीने के अंदर छोटे उद्यमियों को राहत देने पर गोवा में आयोजित कौंसिल की बैठक में निर्णय लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version