पलटू हैं प्रियंका : भाजपा

नयी दिल्ली: भाजपा ने कहा है कि प्रियंका गांधी केजरीवाल जैसी पलटू हैं. एसपीजी को उनकी सुरक्षा जांच में छूट वापस लेने की अपील पर शनिवार को भाजपा प्रवक्ता सांबित पात्र ने कहा कि वह अपनी सुविधा के अनुसार पलटियां मार लेती हैं. पात्र ने ट्वीट किया, मिसेज वाड्रा ने हमें सिखाया है कि सुविधानुसारपलटियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2014 7:25 AM

नयी दिल्ली: भाजपा ने कहा है कि प्रियंका गांधी केजरीवाल जैसी पलटू हैं. एसपीजी को उनकी सुरक्षा जांच में छूट वापस लेने की अपील पर शनिवार को भाजपा प्रवक्ता सांबित पात्र ने कहा कि वह अपनी सुविधा के अनुसार पलटियां मार लेती हैं. पात्र ने ट्वीट किया, मिसेज वाड्रा ने हमें सिखाया है कि सुविधानुसारपलटियां कैसे मारी जाती हैं. इस तरह के स्टंट सिखाने में वह केजरीवाल के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

प्रियंका ने लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका ने एसपीजी के निदेशक डाइरेक्टर को पत्र लिख कर उनके परिवार को मिलने वाली सुरक्षा जांच से छूट वापस लेने की अपील की है. एसपीजी ने इस बारे में कहा है कि छूट वापस लेने का फैसला जासूसी एजेंसियों की रिपोर्ट्स के आधार पर ही किया जायेगा.

शत्रु ने किया बचाव
उधर, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रियंका को सुरक्षा जारी रखने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, मुङो लगता है कि प्रियंका गांधी को मिलने वाली सुरक्षा जारी रहनी चाहिए. उनके परिवार ने अतीत में बहुत से बलिदान दिये हैं.

सुरक्षा पर राजनीति न हो
कांग्रेस ने कहा है कि ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. पार्टी प्रवक्ता शशि थरूर ने कहा, देश के लोगों की सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. किसी को सुरक्षा लेने-देने का कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है. हमने हमेशा माना है कि सुरक्षा जैसा मुद्दा सुरक्षा एजेंसियों के जिम्मे छोड़ देना चाहिए. उन्हें फैसला करना है कि किसे और कैसे सुरक्षा दी जाये. थरूर ने कहा कि सुरक्षा देने या न देने के लिए कुछ नियम बने हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version